राकेश टिकैत बाले, पहचान के लिए टोपी व गमछा रखें पदाधिकारी
भाकियू पदाधिकारियों को अनुशासन में रहने की भी दी सलाह
LP Live, Muzaffarnagar: दीपावली पर भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने पदाधिकारियों को अनुशासन का पाठ पढाते नजर आए। उन्होंने अपने पदाधिकारियों को संगठन की विशेष पहचान के लिए सर पर टोपी और गले में गमछा डालने को कहा। उन्होंने किसी भी अधिकारी और कर्मचारी के पास जाते समय टोपी और गमछा डालने की खास तौर पर सलाह दी। मुजफ्फरनगर के जिला पंचायत सभागार में कुछ दिन पूर्व किसान दिवस में हुई भाकियू व भाकियू अराजनैतिक कार्यकर्ताओं में नोकझोंक को लेकर उन्होंने अपने पदाधिकारियों को यह बात कहते हुए उनका मार्गदर्शन किया। रविवार को कुछ भाकियू कार्यकर्ता चौधरी राकेश टिकैत के आवास पर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं देने पहुंचे थे, जिस दौरान कार्यकर्ता को अनुशासन में रहकर अपने मांंगों का उठाने की नेक सलाह दी गई। उन्होंने इस दौरान दीपावली पर्व को सादगी, आपसी प्रेम, भाईचारे के साथ मनाने का आह्वान किया।