यूपी: बुलंदशहर में दर्दनाक हादसे में आठ की मौत और 45घायल
नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर ट्रॉली में कंटेनर की टक्कर लगने से हुई घटना

कासगंज से राजस्थान जा रहे थे ट्रेक्टर ट्राली में सवार लोग
LP Live, Bulandshhahar: बुलंदशहर जिले में तीर्थयात्रियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को कंटेनर की टक्कर लगने के हुए दर्दनाम सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 45 अन्य घायल हो गए। ट्रेक्टर ट्राली में बच्चों व महिलाओं समेत 61 लोग सवार थे।
बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दिनेश कुमार सिंह घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा देर रात करीब 2.10 बजे बुलंदशहर-अलीगढ़ सीमा पर अरनिया बाईपास के पास हुआ। घटना के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ, जब एक कैंटर ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतने जोर से लगी कि ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। इस ट्रैक्टर-ट्रॉली में 61 लोग सवार थे, जो कासगंज जिले के रफातपुर गांव से राजस्थान के जाहरपीर में तीर्थयात्रा के लिए जा रहे थे। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 45 लोग घायल हो गये, जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार 10 यात्री मामूली रूप से घायल हुए हैं। 10 लोगों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज, 10 को बुलंदशहर जिला अस्पताल और 23 को खुर्जा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर जिलाधिकारी श्रुति और एसएसपी भी मौके पर पहुंचे।

मृतकों में मासूम भी शामिल
इस दर्दनाक सड़क हादसे में मारे गये लोगों में कासगंज के सोरों थाना क्षेत्र के मिलकिनिया निवासी ट्रेक्टर चालक ईपू बाबू (40) के अलावा थाना सोरों के रफातपुर निवासी रामबेटी पत्नी सोरन सिंह(65), चांदनी पुत्री कालीचरण(12), योगेश पुत्र रामप्रकाश(50), विनोद पुत्र स सोरन सिंह(45), सोरों थाना क्षेत्र के मिलकिनिया निवासी घनीराम (40), मोक्षी(40) और मासूम शिवांश पुत्र अजय (06) शामिल हैं। शवों को परीक्षण करके पोस्टमार्टम लिए भेज दिया गया है।
