एमएससी होम साइंस का परीक्षाफल घोषित, छात्राएं सम्मानित हुई
LP Live, Muzaffarnagar: श्री राम गर्ल्स कालेज के गृह विज्ञान विभाग के एमएससी (होम साइंस) के प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं ने कालेज के परीक्षाफल में सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर किए। इस उपलब्धि पर उन्हें सम्मानिक किया गया।
एमएससी (होम साइंस) होम मेनेजमेन्ट के प्रथम सेमेस्टर में आलिया काजमी ने 85.04 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। मुस्कान ने 82.02 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय स्थान और समरीन ने 73.06 प्रतिशत अंक से तृतीय स्थान प्राप्त किया। कालेज में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय कालेज के शिक्षकों और अपने स्वजनों को दिया। एमएससी गृह विज्ञान की प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं ने बताया कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी पूर्ण लगन और मेहनत से की थी, महाविद्यालय में तमाम शैक्षिक सुविधाओं द्वारा शिक्षको के मार्गदर्शन से ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त हुई। श्रीराम ग्रुप आफ कालेज के चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ ने सभी छात्राओं को उनकी सफलता के लिए आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि निरन्तर कठिन परिश्रम से सफलता सम्भव हो पाती है अतः युवाओं को निरंतर सफलता प्राप्ती के प्रयास करते रहना चाहिए। इस अवसर कालेज की डीन डा. श्वेता राठी, प्रेरणा मित्तल, रूबी पोसवाल, ईशा अरोरा, अलीना सिद्दीकी, पायल पुंडीर, काजल मावी, आयशा गौर और सोफिया अंसारी आदि मौजूद रहे।