अपराधउत्तर प्रदेशकेरलतेलंगानादेशराजनीतिस्वास्थ्य

आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत

रातभर बचाव व राहत कार्य चलाकर डेढ़ दर्जन छात्रों को बाहर निकाला

दिल्ली सरकार के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, बवाल के बाद भारी पुलिस बल तैनात
LP Live, New Delhi: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक आईएसएस कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में अचानक पानी भरने से उसमें डूबने से तीन छात्रों की मौत हो गई तथा बेसमेंट में करीब तीन दर्जन छात्रों में कुछ अपनी जान बचाने में सफल रहे और करीब डेढ़ दर्जन छात्रों को रातभर चले बचाव व राहत अभियान में एनडआरएफ व गोताखोरों की मदद से बाहर निकालकर बचाया गया। इस हादसे के बाद सियासत गरमाने के साथ दिल्ली सरकार के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन के बाद हुए बवाल के बाद भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किये गये हैं। इस घटना के बाद पुलिस ने कोचिंग सेंटर के मालिक व कोर्डिनेटर पुलिस हिरासत में ले लिया है।

सूत्रों के अनुसार इस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में शनिवार की शाम 30 से 35 छात्र मौजूद थे। दिल्ली में हुई भारी बारिश के कारण कोचिंग के बेसमेंट में अचानक पानी भरना शुरु हुआ और तेजी से बढ़ते जल स्तर के कारण बेसमेंट में बने सभी कक्षों में करीब 25 फीट तक पानी भर गया, जिससे छात्रों में अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम में मौके पर पहुंची और रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 3 शव बरामद किए गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार राहत व बचाव अभियान में एनडीआरएफ और गोताखोरों की भी मदद भी लेनी पड़ी, जहां से तीन छात्रों के शव बरामद किये गये। मृतक छात्रों की पहचान यूपी के अंबेडकर नगर की रहने वाली श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी और केरल के नेविन डेल्विन के रूप में हुई है। तीनों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।

रातभर चला बचाव कार्य
पुलिस के अनुसार शनिवार शाम को भारी बारिश के बाद नाले जाम होने से अचानक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भर गया। इसके लिए चलाए गये बचाव अभियान में बेसमेंट से पानी निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। यह रेस्क्यू ऑपरेशन रात रात भर चला। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तीन छात्रों के शव बरामद हुए हैं और करीब डेढ़ दर्जन छात्रों बाहर निकालकर उनकी जान बचाई गई।

मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरु
मध्य जिला पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन ने बताया कि पुलिस ने बीएनएस की धारा 105, 106(1), 152, 290 और 35 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। वहीं कोचिंग संस्थान में बचाव अभियान का काम लगभग पूरा हो गया है। कुछ ही पानी बाकी बचा है। बेसमेंट समेत इमारत पूरी तरह खाली हो गई है। कोई वहां नहीं फंसा है। हादसे के बाद दिल्ली की मेयर ने भवन उपनियमों का उल्लंघन कर चल रहे कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है। दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने एमसीडी कमिश्नर को आदेश दिया है कि दिल्ली भर में ऐसे सभी कोचिंग सेंटर जो एमसीडी के अधिकार क्षेत्र में हैं और बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियां चला रहे हैं जो भवन उपनियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और मानदंडों के अनुसार नहीं हैं, उनके खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। कोचिंग संस्थान के बाहर आरएएफ की यूनिट को तैनात किया गया है।

छात्रों का प्रदर्शन
दिल्ली के बड़े कोचिंग संस्थान में हुए हादसे के बाद छात्रों में जबरदस्त आक्रोश है। दिल्ली सरकार के खिलाफ छात्र प्रदर्शन के बाद दिल्ली सरकार ने इस घटना की एटीसी से कराने के आदेश दिये हैं। छात्रों की मांग है कि घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। वहीं ऐसे सभी कोचिंग सेंटर जो बेसमेंट में बिना नियमों का पालन करें व्यावसायिक गतिविधियां चला रहे हैं, उनके खिलाफ तुरंत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इस जांच के दायर में एमसीडी के अधिकारी भी होंगे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button