दिल्ली-एनसीआर

दिल्ली में सफाई कर्मचारियों को मिले आलीशान फ्लैट

उप राज्यपाल सक्सेना व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने किया उद्घाटन

दस मंजिला बना है पालिका अमृत काल निवास आवासीय परिसर
LP Live, New Delhi: नई दिल्ली के अलीगंज-जोर बाग में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के कर्मचारियों के लिए बनाए गये नवनिर्मित आवासीय परिसर पालिका अमृत काल निवास का उद्घाटन दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और भारत सरकार की संस्कृति और विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने किया। वहीं उन्होंने एनडीएमसी के सफाई कर्मचारियों को फ्लैट आवंटन पत्र भी वितरित किये।

उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी भारत में प्रत्येक व्यक्ति के लिए सम्मानजनक जीवन स्थितियों के समग्र दृष्टिकोण के अनुरूप ये नवनिर्मित आधुनिक फ्लैट बनाए गये हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कार्यकर्ता ऐसी आधारशिला हैं, जिस पर एक स्वस्थ और स्वच्छ समाज की इमारत टिकी हुई है। यह आवासीय परिसर एक भूकंप रोधी संरचना है। इसमें फायर अलार्म और फायर फाइटिंग सिस्टम का प्रावधान किया गया है। अग्निशमन और घरेलू जल उपयोग के लिए ओवरहेड और भूमिगत पानी की टंकियों के भी यहां निर्माण किया गया हैं। वर्षा जल संचयन प्रणाली भी इस आवास परिसर की मुख्य विशेषताओं में से एक है।

परिसर में सभी सुविधाएं
एनडीएमसी कर्मचारियों के लिए इस पालिका अमृत काल निवास आवासीय परिसर में चार 10 मंजिला टावरों में 200 टाइप-II के फ्लैट शामिल हैं। इनका निर्माण 8081 वर्गमीटर के क्षेत्रफल में 49 करोड़ रुपये की अनुमानित व्यय लागत के मुकाबले 40.34 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है । प्रत्येक फ्लैट का क्षेत्रफल 54.36 वर्गमीटर है। परिसर में आठ लिफ्ट लगाई गई हैं। इनमें से प्रत्येक टावर में दो लिफ्ट हैं। इससे पहले, यहां परिसर में 130 टाइप-1 प्रकार के फ्लैट थे, जो जीर्ण अवस्था में थे। एक सर्वे रिपोर्ट के बाद पुराने फ्लैटों को तोड़ा गया। एनडीएमसी के आर्किटेचर विभाग ने उसी जमीन पर नए फ्लैटों के निर्माण की योजना तैयार की। इसके बाद ये फ्लैट बने है।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button