बच्चों को अच्छे और बूरे स्पर्श के प्रति किया जागरूक


LP Live, Muzaffarnagar: फ्रेंड्रस कालोनी स्थित चिल्ड्रन एकेडमी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में बच्चों को अच्छे और बूरे स्पर्श के प्रति जागरूक किया। इस दौरान विभिन्न एक्टिविटी के जरिए बच्चों को स्पर्श की जानकारी दी गई।
स्कूल की उप प्रधानाचार्या सान्या निगम ने बच्चों को अच्छा स्पर्श व बुरा स्पर्श के बारे में बताते हुए कहा, जब कोई आपको छूए और आपको अच्छा लगे तो गुड टच होता है। वहीं जब आपको बुरा लगे तो इसे बूरा स्पर्श कहते हैं। बच्चों को शरीर के बारे में बताया कि कुछ अंग ऐसे होते हैं, जिन्हें सिर्फ मां ही देख सकती हैं। इन्हें और कोई छू या देख नहीं सकता है। कोई आपकों गलत तरीके से छूए तो उससे बचने के लिए शोर मचाएं, जिससे आसपास के
लोग सुनकर आपकों ऐसे लोगों से बचा लेंगे। बच्चों को समझाया कि उन्हें प्रताड़ित करने की कोशिश करने वाले गलत हैं। बच्चों के सामने रीना पांचाल ने लघु नाटिका भी प्रस्तुत की। कार्यक्रम में सविता रानी आदि स्टाफ मौजूद रहा।
