MDS विद्या मंदिर स्कूल में महर्षि दयानन्द सरस्वती एवं रविदास जयंती पर हुआ यज्ञ


LP Live, Muzaffarnagar: मंसूरपुर स्थित एमडीएस विद्या मन्दिर इंटर कालेज में आर्य समाज के संस्थापक और वेदों की ओर लौटने का संदेश देने वाले महान आत्मा महर्षि दयानंद सरस्वती एवं संत स्वामी रविदास की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय में हवन-यज्ञ हुआ, जिसमें छात्रों ने आहुति दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबन्धक संदीप कुमार व प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद अनिल शास्त्री ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों के साथ मिलकर यज्ञ किया। इस दौरान माहौल पूरी तरह भक्तिमय बना रहा।शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने उनके विषय में प्रेरक प्रसंग एवं भजन सुनाकर सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया। प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती समाज सुधारक, पाखंड विरोधी, प्रखर राष्ट्रवादी तथा युग निर्माता थे। छात्र-छात्राओं को स्वामी रविदास महाराज के जीवन से प्रेरणा लेने एवं उनके आदर्शो को जीवन में उतारने का आह्वान किया।
प्रबन्धक सन्दीप कुमार ने आर्य समाज की स्थापना कर समाज में फैली कुरीतियों एवं अशिक्षा को दूर किया। स्त्री शिक्षा, विधवा विवाह एवं जाति के विभेद को दूर करने के लिए उन्होंने सत्यार्थ प्रकाश की रचना की। स्वाधीनता आंदोलन में भी उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं का विशेष योगदान रहा। संचालन वंशिका चौधरी ने किया।
