श्रीराम कालेज में मनाया विश्व फार्मेसी डे
LP Live, Muzaffarnagar: श्री राम कालेज आफ फार्मेसी में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शंभारंभ चीफ फार्मासिस्ट प्रमोद कुमार तथा कालेज निदेशक डा. गिरेन्द्र कुमार गौतम ने संयुक्त रूप से किया।
श्री राम कालेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा. गिरेन्द्र कुमार गौतम कहा कि वर्तमान दौर में दवाओं की आवश्यकता और दवाओं की बढ़ती मांग की भयावहता को भारतीय फार्मा क्षेत्र की आपूर्ति श्रृंखला और सामुदायिक फार्मासिस्टों द्वारा अच्छी तरह से पूरा किया गया है। इसके अलावा विदेशी मांगों को समय पर अच्छी तरह से पूरा किया गया है। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार फार्मासिस्टों ने कोरोना की महामारी के दौरान विश्व स्वास्थ के लिए एक अहम भूमिका निभाई थी। इसी प्रकार आने वाले समय मे भी फार्मासिस्ट अपने कर्तव्यों को निभाने में एकजुट होकर हमेशा अग्रसर रहेंगे। कार्यक्रम में व्याख्यान प्रतियोगिता मे फार्मेसी विभाग की छात्रा दिव्या ने प्रथम स्थान, मरियम द्वितीय स्थान तथा आदित्य सिंघल तृतीय स्थान पर रहें। वहीं वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आकाश इंशा रही। माडल प्रतियोगिता की विजेता सायमा रही। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विशांत मनीष रहे। इसके अलावा अन्य प्रतियोगिता हुई। कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनू, राबिया, टिंकू कुमार, मुसय्यब खान, ईशू कौशिक, शालू चौहान, संदीप कुमार, आर्यवर्त, भूदेव कुमार आदि का सहयोग रहा।