मुजफ्फरनगर में तीन अस्पताल सील, महिला की मौत के बाद हरकत में आया विभाग
बकरा मार्किट में बिना पंजीकरण पट्टी करने वाले जर्राह पर कार्रवाई
LP Live, Muzaffarnagar: रुड़की रोड स्थित ओपोलो हास्पिटल में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत होने पर हंगामा हो गया। हंगामे की सूचना पर पुलिस और स्वस्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई। अस्पताल की पत्रावलिया पूर्ण नहीं होने व चिकित्सक नहीं मिलने पर हास्पिटल को सील कर किया गया। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने बकरा मार्किट स्थित दो जर्राह के क्लीनिक को भी सील कर बंद करा दिया है।
ओपोला हास्पिटल पर महिला की मौत पर हंगामा
रुड़की रोड स्थित ओपोलो हास्पिटल में कवाल निवासी आरिफ ने अपनी पत्नी सलमा को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया था। सोमवार रात महिला को भर्ती करने के बाद मंगलवार की सुबह डिलीवरी के लिए आपरेशन के लिए लेकर जाया गया। इस दौरान डिलीवरी के दौरान महिला का रक्तश्राव अधिक हो गया, जिससे महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगाम किया। पुलिस ने पहुंचकर पीड़ितों से बाद की। सीएमओ कार्यायल से एसीएमओ डा. अशोक ने पहुंचकर ओपोलो हास्पिटल को सील किया। वहां चिकित्सक नहीं मिले। सीएमओ डा. सुनील तेवतिया ने बताया कि हास्पिटल को सील किया गया है। जांच के बाद अन्य कार्रवाई भी होगी।
बकरा मार्किट में प्रसिद्ध जर्राह डा. काला सहित दो क्लीनिक सील
सीएमओ डा. सुनील तेवतिया ने बताया कि मंगलवार को आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग के साथ बिना पंजीकरण चल रहे चिकित्सकों के क्लीनिको व अस्पतालों की जांच की गई। इस दौरान बकरा मार्किट स्थित डा. काला (जर्राह) की जांच हुई। इस दौरान उनके पास कोई पंजीकरण नहीं मिला, जिसके चलते क्लीनिक को सील किया। इसके साथ बराबर में चल रहे एक अन्य क्लीनिक को भी सील किया गया है।