प्राथमिक विद्यालय में बजी शादी की शहनाई, प्रधानाध्यापक सहित स्टाफ से स्पष्टीकरण


LP Live, Muzaffarnagar: शाहपुर ब्लाक के गांव सिसौली स्थित प्राथमिक विद्यालय को शादी समारोह स्थल बनाकर कार्यक्रम कराया गया। रात में वहां बारात पहुंची और नाच-गाना हुआ। सरकारी विद्यालयों को विवाह स्थल बनाए जाने पर किसी ने वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दी। बात बीएसए तक पहुंची तो जांच बैठाई गई। शाहपुर बीईओ ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित 3 स्टॉफ से स्पष्टीकरण मांगा है।
लोकपथ लाइव के यूट्यूब पेज पर देखें वीडियो.. सब्सक्राइब कर हमें स्पोर्ट भी करें।

सरकारी स्कूलों में निजी कार्यक्रम करने पर पाबंदी है, लेकिन सिसौली स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने स्कूल में शादी समारोह का कार्यक्रम आयोजित करा दिया। रात में विद्यालय को टेंट लगाकर विवाह मंडप के रूप में सजाया गया। रात पर वहां बारात का आगमन हुआ। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। करीब दो दिन बाद बीएसए संदीप कुमार के मामला संज्ञान में आने के बाद शाहपुर बीईओ संजय भारती को जांच के निर्देश दिए गए। बीएसए संदीप कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। विद्यालय के अंदर शादी समारोह सहित अन्य निजी कार्यक्रम नहीं किए जा सकते हैं। बीईओ को जांच के निर्देश दिए हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
