इन तीन स्कूलोंं में बहुुत कम मिली बच्चों की उपस्थिति, लापरवाही दिखी
सरवट कंपोजिट स्कूल में अनुपस्थित मिले 175 विद्यार्थी
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर क्षेत्र के तीन स्कूलों का बीएसए ने गुरुवार को निरीक्षण किया। इस दौरान तीनों स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बहुत कम मिली। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले शिक्षकों को विद्यालयों के कार्य से ही बाहर जाना दिखाया गया। बीएसए शुभम शुक्ला ने नगर के परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण में द्वारिकापुरी प्राथमिक विद्यालय उपस्थिति पंजिका देखी। वहां 13 ही बच्चें मिले, जबकि पंजीकरण 21 का मिला। वहां मिड-डे-मील मैन्यू के अनुसार बनाने के निर्देश दिए। इसके बाद वह गांधी कालोनी स्थित प्राथमिक विद्यालय बालक-1 के निरीक्षण के लिए पहुंचे। वहां शिक्षामित्र ममता शर्मा गायब मिली। 161 बच्चों के सापेक्ष 40 बालक-बालिकाएं ही उपस्थित मिले। सरवट स्थित कंपोजिट विद्यालय के निरीक्षण में सहायक अध्यापक अरशद हुसैन अवैतनिक अवकाश पर मिले। शैली छावड़ा, पूजा कौशिक व पूनम नहीं मिली, जिन्हे प्रशिक्षण पर दर्शाया गया। वहां पंजीकृत कुल
526 बच्चों के सापेक्ष 350 बालक-बालिकाएं ही उपस्थित मिले। बीएसए ने सभी शिक्षक-शिक्षकाओं व शिक्षा मित्रों को गृह भ्रमण कर बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायें जाने के निर्देश दिए। बीएसए ने बताया प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है।