उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद ने डीआइओएस का किया स्वागत
निवर्तमान डीआइओएस का स्वागत और बरेली मंडल में शिक्षा उपनिदेशक के पद पर पदोन्नत हुए गजेन्द्र कुमार को विदाई दी गई।


LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में सोमवार को एसडी इंटर कालेज में कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें निवर्तमान डीआइओएस का स्वागत और बरेली मंडल में शिक्षा उपनिदेशक के पद पर पदोन्नत हुए गजेन्द्र कुमार को विदाई दी गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व डीआइओएस गजेंद्र कुमार व नवागंतुक धर्मेंद्र शर्मा ने परिषद के जिलाध्यक्ष विजय शर्मा, महामंत्री सोहनपाल सिंह, डा. राजेश कुमारी आदि ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद उन्हें शाल एवं स्मर्पत चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उप शिक्षा निर्देशक पद पदोन्नत हुए गजेंद्र कुमार ने सर्वप्रथम मुजफ्फरनगर में उनके कार्यकाल के दौरान मिली चुनौतियों को याद किया। इस अवसर पर उन्होंने कोरोना महामारी के समय में प्रधानाचार्य के सहयोग से आनलाइन शिक्षण की व्यवस्था को सरहाया। वहीं अलावा खेल, स्काउटिंग और संगीत आदि के क्षेत्र में भी जनपद का नाम प्रदेश स्तर तक पहुंचने पर बधाई दी। नए डीआइओएस धर्मेन्द्र शर्मा ने जनपद के प्रधानाचार्यो एवं शिक्षकों से सहयोग की अपेक्षा करते शासन के मंशा पर खरा उतरने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में नरेश प्रताप,सुधीर त्यागी, अशोक तोमर, मोनिका, निशा तायल, डा. सविता सिंह,, डा. सलीम अहमद, शेखर सिंह, यतेन्द्र धीर, पिन्टू यादव, महीपाल सिंह, विनोद कुमार, दिनेश कुमार,उपेन्द्र कुमार, अनुराग जैन, राकेश कुमार, डा. भूपेन्द्र, अनिल मित्तल, मनीष गर्ग, मनोज शर्मा, संजय सिंह, राहुल कुमार, अरविन्द कुमार आदि प्रधानाचार्यो एवं शिक्षकों ने माल्यार्पण किया। भारत स्काउट गाइड की मुख्य आयुक्त डा. कंचन प्रभा शुक्ला ने जनपद में स्काउटिंग गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए दोनो अधिकारियों का अभिनन्दन किया। कार्यक्रम का संचालन डा. रश्मि चौधरी प्रवक्ता ने किया। इस अवसर पर शिव चौक पर कांवड मेला व्यवस्था में योगदान करने वाले स्काउट गाइड्स, भारत भूषण अरोरा, गुंजन, अमित एंव प्रभा दहिया को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
