नवजात शिशुओं की मौत पर हंगामा, नर्सिंग होम सील
मेरठ से प्रशिक्षित चिकित्सक को बुलाकर डिलीवरी कराने की बात कहकर कस्बे के जकी नर्सिंग होम में अप्रशिक्षित चिकित्सक ने गर्भवती महिला की डिलीवरी कर दी। इससे जुडवां नवजात शिशुओं की मौत हो गई। स्वजनों के हंगामे के बाद अस्पताल पर सील लगाई गई।


LP Live, Muzaffarnagar: मीरापुर कस्बे के जकी नर्सिंग होम में अप्रशिक्षित चिकित्सक ने गर्भवती महिला की डिलीवरी कर दी। इससे जुडवां नवजात शिशुओं की मौत हो गई। स्वजनों के हंगामे के बाद अस्पताल पर सील लगाई गई।

कैथोड़ा निवासी आरिफ ने बताया कि बीतीरात उसने अपनी पत्नी रूबी को डिलीवरी के लिए मीरापुर स्थित ज़की नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। आरोप है की अस्पताल संचालक ने मेरठ के प्रशिक्षित डाक्टर से डिलीवरी कराना तय किया था तथा अस्पताल स्टाफ ने अप्रशिक्षित चिकित्सक से उसकी पत्नी की सिजेरियन डिलीवरी करा दी। इस दौरान दोनों जुड़वां नवजात शिशुओं की मौत हो गई। स्वजन ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया तो कुछ सफेदपोश मामले को रफा दफा कराने के प्रयास में जुट गए। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग पहुंची। नर्सिंग होम अवैध मिलने पर मुख्य गेट पर सील लगाकर बंद कराया गया। वहीं अस्पताल में आरिफ की पत्नी रूबी व तुल्हेडी निवासी हसीन पत्नी रिजवान, संभलहेडा निवासी गुलिस्ता पत्नी आबाद, हाशमपुर निवासी हिना पत्नी शाहवेज तथा इनके स्वजनों को जानसठ सीएचसी में रैफर किया गया। डा. अशोक कुमार, प्रभारी चिकित्सक, सीएचसी जानसठ का कहना है कि जक़ी नर्सिंग होम को बिना पंजीकरण व बिना पंजीकृत चिकित्सक चलाया जा रहा था। मरीजों को जानसठ अस्पताल भिजवाकर अस्पताल पर सील लगा दी गई है।
