दिल्ली-NCRदेश
छत्रपति शिवाजी की जयंती पर जेएनयू में बवाल
एबीवीपी और वामपंथी छात्रों के गुटों में हुआ अवरोध पैदा
LP Live, New Delhi: छत्रपति शिवाजी की जयंती पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम के दौरान जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में छत्रपति शिवाजी के अपमान को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और वामपंथी छात्र आमने-सामने आ गए। एबीवीपी छात्रों ने वामपंथी संगठनों से जुड़े छात्रों पर हाथापाई करने के साथ शिवाजी की तस्वीर फेंकने का भी आरोप लगाया है। एबीवीपी छात्रों का आरोप है कि पुष्पांजलि कार्यक्रम के दौरान वामपंथी छात्र संगठन से जुड़े कुछ छात्रों ने न सिर्फ कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न की, बल्कि उनकी तस्वीर भी हटवा दी।