14 मई को होगी यूपीपीसीएस परीक्षा, मुजफ्फरनगर में बने 17 केंद्र
LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज की राज्य एवं प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा 2023 परीक्षा की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। 14 मई को दो सत्रों में सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक तथा दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक 17 परीक्षा केंदों पर परीक्षा होगी। परीक्षा को लेकर सोमवार को मुजफ्फरनगर के जिला पंचायत सभागार में इसकी बैठक की गई। सभी केंद्रों के प्रधानाचार्या एवं अधकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर नकलवीहिन परीक्षा कराने को कहा गया।
पीसीएस प्री परीक्षा को लेकर जिला पंचायत सभागार में हुई बैठक मे डीएम अरविंद मलप्पाबंगारी, 17 परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्य एवं परीक्षा के नोडल अधिकारी एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, डीआइओएसगजेन्द्र कुमार, सीडीओ संदीप भागिया, सिटी मजिस्ट्रेट, एसपी यातायात सहित सैक्टरवस्टेटिक मजिस्ट्रेट आदि मौजूद रहे। इस दौरान डीएम ने सैक्टर मजिस्ट्रेट वस्टेटिकमजिस्ट्रेट्स सहित परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र अधीक्षकोंवप्रधानाचार्यों को निर्देशित किया कि वें आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गए निर्देशों का भली भांति परीक्षण कर लें तथा सभी सैक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट पहले से ही आबंटित अपने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचने के लिए अपने-अपने रूट को चैक जरूर कर लें। इसके बाद डीआइओएस ने शासन गाइडलाइन और परीक्षा के नियमों को सभी को बताया।
यह रहेंगे परीक्षा के सेंटर: डीआइओएस ने बताया कि 17 परीक्षा केंद्रों में डीएवी इंटर कालेज, एसडी इंटर कालेज, जैन कन्या इंटर कालेज नई मण्डी, जैन इंटर कालेज, एसडी कन्या इंटर कालेज, गांधी कॉलोनी, वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कालेज, इस्लामिया इंटर कालेज, नगर पालिका कन्या इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज, दीपचन्द ग्रेन चैम्बर इंटर कालेज, सनातन धर्म कालेज भोपा रोड, गांधी पालिटैक्निक , एसएफ डीएवी पब्लिक स्कूल, न्यू हारिजोन स्कूल,ताराचन्द वैदिक पुत्री डिग्री कालेज बनाए गए हैं।डीआईओएसगजेन्द्र कुमार ने आयोग से प्राप्त अनुदेशों के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की।
17 स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की निगरानी होगी परीक्षा: डीआइओएस गजेंद्र कुमार ने बताया सभी परीक्षा केंद्रों पर पूर्व में भी यह परीक्षा आयोजित हो चुकी है। 17 परीक्षा केंद्रों पर 17 स्टेटिक मजिस्ट्रेट्स की तथा 03 परीक्षा केन्द्रों पर एक सैक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। पूरी सुरक्षा के साथ परीक्षा सम्बन्धी समस्त प्रश्नपत्रों व ओएमआर शीट्स आदि को कोषागार के डबल लाक से प्राप्त करने व परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाए जाएंगे।