डायट में शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
LP Live, Bulandshar: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बुलंदशहर में 16 जनवरी 2023 को अंग्रेजी माध्यम परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डायट विमलेश विजय एवं वरिष्ठ प्रवक्ता कमल सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
प्रशिक्षण का उद्देश्य परिषदीय विद्यालयों के अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों के शिक्षकों को सहज एवं सरल तरीके से अंग्रेजी शिक्षण में प्रशिक्षित करना है, जिससे परिषदीय प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को खेल खेल टीएलएमवे कविता के माध्यम से अंग्रेजी विषय को आसान बना कर शिक्षण कराया जा सके।
प्रशिक्षण में संपर्क फाउंडेशन से आए संदर्भ दाता विवेक ने प्रशिक्षण की प्रथम दिवस की रूपरेखा के विषय में चर्चा की।
वरिष्ठ प्रवक्ता कमल सिंह द्वारा शिक्षकों को अंग्रेजी व्याकरण मैं कुशलता हासिल करने हेतु प्रोत्साहित किया।
प्राचार्य विमलेश विजयश्री द्वारा समस्त शिक्षकों को मार्गदर्शन करते हुए प्रशिक्षण को ससमय अनुशासित होकर सीखने व विद्यालयों तक धरातल पर ले जाने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण प्रभारी प्रवक्ता रीना रानी द्वारा किया गया साथ ही संदर्भ दाता एवं सभी प्रतिभागियों का परिचय भी कराया गया। प्रथम दिवस में निपुण भारत की गाइड लाइन पर चर्चा अंग्रेजी विषय से जोड़ते हुए संपर्क फाउंडेशन ,पेडागोजी, व विभिन्न वीडियो एवं उदाहरणों के माध्यम से परिवेशीय भाषा से जोड़ते हुए बच्चों को पढ़ाना, जो बच्चे ने पहले सीखा है, जो ज्ञात है उससे जोड़ते हुए सिखाना, टी एल एम, टॉय के माध्यम से बच्चों को सिखाना टी एल एम व अंग्रेजी किट का डेमो किया गया ।
अंग्रेजी प्रोग्राम के प्रथम मॉड्यूल शब्दावली निर्माण पर चर्चा, डेमो, कक्षा शिक्षण, गतिविधि, एक्शन वर्ड, द्वितीय मॉड्यूल ध्वनि ऑफ अल्फाबेट, वीडियो ,डेमो ,कक्षा शिक्षण गतिविधि, थर्ड मॉडल मेकिंग फोनिक वर्ड्स डेमो वीडियो एवं कक्षा शिक्षण गतिविधि के माध्यम से विस्तार पूर्वक चर्चा संदर्भदाता विवेक हटवाल द्वारा की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्रभारी डॉ ललित यादव व तकनीकी सहयोगी प्रवक्ता जिलेश कुमार का विशेष सहयोग रहा । इस अवसर पर डायट प्रवक्ता डॉ पूनम ,डॉ मीनाक्षी , अर्चना एसपी सिंह , नदीम अख्तर, कनिष्ठ सहायक आशुतोष एवं अगौता ब्लॉक ,अनूपशहर ब्लॉक, व अरनिया ब्लॉक से 49 शिक्षक उपस्थित रहे ।