LP Live, Chandigarh: हरियाणा सरकार विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा के लिए लगातार ताबड़तोड़ नई नई घोषणाएं करके जहां हर वर्ग को सौगात देने में जुट गई है। वहीं हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग ने नोटिफिकेशन जारी किया, जिसमें हरियाणा के स्कूलों में शिक्षकों और बच्चों अब ‘गुड मॉर्निंग’ की जगह ‘जय हिंद’ कहना अनिवार्य होगा।
हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग के नोटिफिकेशन के मुताबिक 15 अगस्त से छात्रों में राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने यह नोटिफिकेशन जारी किया है, अब छात्र स्कूल में ‘गुड मॉर्निंग’ की जगह ‘जय हिंद’ का इस्तेमाल किया जाएगा। हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। 15 अगस्त से ये आदेश लागू करने के लिए कहा गया है। इसके पीछे शिक्षा विभाग ने कई कारण बताये हैं। के स्कूल शिक्षा निदेशालय द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। ये आदेश जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी समेत स्कूल मुखिया एवं स्कूल प्रभारियों को भेज दिए गये हैं।
शिक्षा मंत्री ने किया था प्रस्ताव
दरअसल पंचकूला सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में 31 जुलाई 2024 को आयोजित टीजीटी अध्यापकों के राज्य स्तरीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम में प्रदेश की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने बच्चों को भारतीय संस्कार देने की बात कही थी। इसी दौरान उन्होंने स्कूल में बच्चों को गुड मॉर्निंग के बजाय जय हिंद बोलना सिखाने की बात कही थी।