मुजफ्फरनगर-बिजनौर सहित प्रदेश में आठ एसीएमओ बने सीएमओ


LP Live, Lucknow / Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में शुक्रवार की देर शाम आठ अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है। इसमें दो अपर मुख्य चिकित्साधिकारी मुजफ्फरनगर के भी शामिल है, जबकि एक बिजनौर जनपद से है। इसके अलावा पांच अन्य जनपदों से है।
विशेष सचिव धीरेंद्र सिंह सचान ने मुजफ्फरनगर में तैनात एसीएमओ को बिजेंद्र कुमार सिंह सीएमओ बनाकर इटावा भेज दिया है। वहीं, राजीव निगम को सीएमओ बस्ती भेजा गया है। इसके साथ ही बरेली में तैनात डा. सुरेश कुमार को सीतापुर, मुरादाबाद में तैनात डा. सुनील कुमार दोहरे को बुलंदशहर जनपद, फिरोजाबाद के डा. नरेंद्र कुमार को गौतमबुद्धनगर, मैनपुरी में तैनात डा. विजेंद्र कुमार को बांदा, प्रतापगढ़ के डा. विवेक कुमार मिश्रा को शाहजहांपुर और बिजनौर में तैनात डा. सुशील कुमार को अयोध्या का मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है।
