समग्र शिक्षा अभियान के तहत शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू
LP Live, Muzaffarnagar: समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत मंगलवार से स्पेशल एजुकेटर्स को प्रशिक्षण दिया गया। पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में अध्यपकों को भी प्रशिक्षण देकर बेहतर शिक्षा के लिए प्रेरित किया जाएगा।
नगर के पूर्वी पाठशाला में मंगलवार से को समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के अंतर्गत कार्यरत सभी स्पेशल एजुकेटर्स का पांच दिवसीय मास्टर प्रशिक्षण शुरू हुआ। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुशील कुमार ने बताया कि इस दौरान प्रशिक्षार्थियों को क्रास डिसएबिलिटी, आइसीटी का प्रयोग, दिव्यांग बच्चों की होम बेस्ड एजूकेशन, दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के विषय के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में समावेशी शिक्षा की परिकल्पना, दिव्यांग बच्चों की समावेशी शिक्षा, 21 प्रकार की दिव्यांगताओ आदि के विषय मे जानकारी दी जाएगी। इस प्रशिक्षण में धर्मेंद्र कुमार, रामनिवास, इरशाद व शहजाद अली आदि को पहले दिन प्रशिक्षण मिला। जिला समन्वयक ने बताया, जनपद स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर विकास क्षेत्र स्तर पर विद्यालयों मे कार्यरत अध्यापको को समेकित शिक्षा का प्रशिक्षण प्रदान करेगे, जिससें कि जनपद के विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को अच्छें से समावेशी वातावरण मे शिक्षा प्रदान की जा सके। प्रशिक्षण में समस्त स्पेशल एजूेटर उपस्थित रहें।