बोर्ड परीक्षा से पहले केंद्रों पर पहुंचे डीआईओएस, किया निरीक्षण


LP Live, Desk: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा को लेकर डीआइओएस गजेंद्र कुमार ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान वहां पहुंची सामग्री और व्यवस्था देखी।
जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी के क्रम में जनपद के आठ विद्यालयों का मंगलवार को निरीक्षण किया गया। इसमे उन्होंने स्ट्रॉंग रूम, डबल लाक अलमारी, वेबकास्टिंग सिस्टम के ऐक्टिवेट होने की वास्तविक स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया गया। डीआइओएस ने जनता इंटर कालेज भोपा, महर्षि शुक्रदेव इंटर कालेज मोरना, इंटर कालेज भोकरहैडी, दयावती इंटर कालेज कैड़ी दरियापुर, किसान इंटर कालेज ककरौली, सरस्वती इंटर कॉलेज जानसठ, डीएवी इंटर कालेज जानसठ, गोमती कन्या इंटर कालेज जानसठ का निरीक्षण किया। वहां पहुंची बोर्ड परीक्षा के सामग्रियों को देखा गया। वहीं ओएमआर सीट के प्रयोग तथा पैकिंग की विधि बताई गई। निरीक्षण में डीआइओएस के साथ राजकीय इंटर कालेज के उपप्राचार्य ब्रिजेश कुमार भी मौजूद रहे।
