व्यापारी बोले, हमे भी मिले किसानों की तरह क्रेडिट कार्ड लाभ


LP Live, Muzaffarnagar: व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के तत्वावधान में मंडलीय व्यापारी प्रतिनिधि सम्मेलन दर्पण बैंक्वेट हाल में हुआ। इसमें व्यापारी नेताओं ने व्यापक हितों को लेकर एकजुटता पर बल दिया गया। इस दोरान व्यापारियों ने अपने विचार व्यक्त किए।

मंडीलय व्यापारी प्रतिनिधि सम्मेलन का शुभारंभी मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के जिला अध्यक्ष विश्वदीप गोयल बिट्टू ने सभी का परिचय कराया। इसमें डा. संजीव बालियान ने कहा कि व्यापारी समाज की रीढ़ है। व्यापारी ने हमेशा समाज को कुछ ना कुछ दिया है। उसने समाज की सेवा के लिए बहुत बड़े कार्य किए हैं। आज प्रदेश और केंद्र की सरकारें व्यापारियों के हितों को लेकर सबसे ज्यादा सजग हैं और उनकी समस्याओं को लेकर जो भी बातें उनके सामने आई हैं, उन्हें हुए शासन के सम्मुख रखेंगे। व्यापारी सुरक्षा फोरम की राष्ट्रीय संयोजक अशोक गोयल ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड की तरह व्यापारियों के लिए भी क्रेडिट कार्ड बनने चाहिए ताकि आवश्यकता होने पर वह बैंक से पैसा तत्काल प्राप्त कर सकें। उन्होंने जय जवान जय किसान के साथ व्यापारी देश की शान का नारा देते हुए कहा कि व्यापारियों को समाज के और देश के हित के लिए हमेशा आगे रहना होगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय संयोजक व्यापारी सुरक्षा फोरम अशोक गोयल, पूर्व विधायक अशोक कंसल, भाजपा नेता गौरव स्वरूप, प्रदेश संरक्षक सुशील कुमार सिल्लो, प्रमोद मित्तल व मधुसूदन गर्ग, प्रदीप विश्वकर्मा, सहारनपुर से मंडल अध्यक्ष नरेश धीमान, वरिष्ठ भाजपा नेता देवव्रत त्यागी और राजीव गर्ग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष विश्वदीप गोयल ने सभी व्यापारी अतिथियों का अपनी टीम के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम में शामली, बिजनौर, मेरठ, खतौली, मीरापुर, भोपा, बुढ़ाना व शाहपुर आदि विभिन्न जगहों से व्यापारी उपस्थित थे। सफल बनाने में राजकुमार रहेजा, मनोज गुप्ता, राजीव गर्ग, हर्षित गर्ग, डॉ नितिन जैन, सचिन सिंघल, अखिल सिंघल, नितिन कुच्छल, अमित धीमन, कपिल सिंधी, नितिन बंसल, आशुतोष कुमार, संजय मित्तल, संजय गोयल, शिवकुमार त्यागी, सामंती जैन, विकास शर्मा, सुशील सैनी, अनुराग जैन, दीपक शर्मा, हर्ष आहूजा, अमित गोयल, अरुण छपरा, ललित बंसल, भारत माता चौक अध्यक्ष रविन्द्र, भाजपा नेता सचिन सिंघल तथा व्यापारी नेता शलभ गुप्ता आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।
