पीआर पब्लिक स्कूल के टापर्स विद्यार्थी हुए सम्मानित
LP Live, Muzaffarnagar: पीआर पब्लिक स्कूल में गुरुवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। इसमें जिसमें गत वर्ष के सफल शैक्षणिक टापर्स को मोमेंटो व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों तथा आरजे शानू ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुति दी। कक्षा नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के नौनिहाल ने अपनी प्यारी आवाज में कविताएं गाई। उन्होंने सामुहिक रूप से इकतारा वो तारा, दादा जी की छडी आदि गीत पर नृत्य प्रस्तुति दी। इसमें कक्षा एक से माहिरा, कक्षा दो से शिवांश गर्ग, कक्षा तीन से सम्राट, कक्षा चार से अंशिका, कक्षा पांच से रेहान, कक्षा छह से अवनी गर्ग, कक्षा सात से सौम्या, कक्षा आठ से नमन, कक्षा नौ से शौर्य राणा, कक्षा 10 से नेहा कौशिक, कक्षा 11-अ से आर्या तोमर, कक्षा 11-ब से नूपुर, कक्षा 12-अ से शिवांश गोयल, कक्षा 12-ब से रिया मिगलानी, कक्षा 12-स से साक्षी आदि प्रथम रहे। प्रधानाचार्या मानसी सिंघल ने विद्यार्थी की सफलता का श्रेय उनके माता-पिता का दिया। छात्रों को सम्मानित किया। कार्यक्रम को
सफल बनाने में प्रज्ञा, वैशाली, दिव्या शर्मा, प्रवीण कुमार, नीता गुप्ता ,शिखा ठाकुर आदि का सहयोग रहा।