उत्तर प्रदेशक्राइम
मुजफ्फरनगर में पकड़ा गया भैसाना गांव का टाप-10 बदमाश
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजीव सुमन के निर्देश पर एसपी देहात, सीओ बुढाना व प्रभारी निरीक्षक बुढाना ने गुरुवार की देर रात एक शातिर लुटेरे का दबोचा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह टाप -10 अपराधी है, जिस पर विभिन्न धाराओं में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। जानकारी के अनुसार बुढ़ाना थाना क्षेत्र के गांव कसेरवा पुलिया के पास बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई थी, जिस दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा, एक खोखा व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान तनवीर पुत्र फतेहदीन निवासी गांव भसाना मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी तनवीर पर अपराधिक इतिहास लंबा है। उस पर बुढ़ाना, नई मंडी, शाहपुर समेत विभिन्न थानों में 30 मुकदमे दर्ज है। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक संजय कुमार यादव, कांस्टेबल अंकित कुमार, तेजेन्द्र धामा भी शामिल रहे।