शिक्षा

राष्ट्रीय जेंडर अभियान के तहत विद्यार्थियों को दिए टिप्स

होली चाइल्ड इंटर कालेज में हुआ कार्यक्रम, विशेषज्ञों व अधिकारियों ने छात्रों को जागरूक किया

LP Live, Muzaffarnagar: होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कालेज में मंगलवार को राष्ट्रीय जेंडर अभियान के अंर्तगत विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम हुआ। इसमें जिला समाज कल्याण अधिकारी विनित मलिक, सहायक श्रमायुक्त प्रतिभा तिवारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी विशाल कुमार, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डा. राजीव कुमार आदि ने पहुंचकर कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के साथ प्रधानाचार्य डा. प्रवेंद्र दहिया ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद डा. राजीव कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय जेंडर अभियान 25 नवम्बर से 23 दिसम्बर तक चलाया जा रहा है। इस अभियान में महिलाओं व बेटियों के खिलाफ जो अपराध हो रहे है, उन्हें रोकना है। हमारा अभियान बेटियों को शिक्षित करने एवं कन्याभू्रण हत्या, दहेज हत्या, महिलाओं पर अत्याचारों को रोकने के लिए जनजागरण के लिए है। प्रतिभा तिवारी ने बताया कि सर्वप्रथम लैगिंग आधारित भेदभाव के खिलाफ जो अपराध हो रहे है, उन पर चर्चा कर उन्हें रोकने के लिए स्वयं जागरूक होना है। महिलाओं, लडकियों व पुरूषों में भेदभाव को कम करना है। कुछ परिवारों में लडकियों को उतनी सुख सुविधा नहीं दी जाती, जबकि लडकों पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। परिवारों में इस भेद-भाव को कम करने एवं अपने आस-पडोस के मोहल्ले व परिवार में इस तरह के भेद-भाव रोकना चाहिए। विशाल कुमार ने बताया कि जेंडर अभियान चेतना का अभियान है। इस दौरान रोबिन कुमार ने बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिए कुछ मूल्यावान टिप्स दिए। अंत में प्रधानाचार्य डा. प्रवेन्द्र दहिया ने अतिथियों द्वारा दिए गए टिप्स पर छात्र-छात्राओं को अमल करने की बात कही। कार्यक्रम को सफल बनाने में नितिन कुमार, सतकुमार, सचिन कश्यप, मंजूला, इन्दु, रजनी शर्मा, बबीता अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button