पत्रकार के घर से लाइसेंसी रिवाल्वर सहित नकदी उड़ा ले गए चोर


LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर में पत्रकार के घर में चारी हो गई। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में महावीर चौक पर चोर ने पत्रकार के घर में घुसकर लाइसेंसी रिवाल्वर सहित 30 हजार रुपये की नगदी चोरी कर ली। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोर की तलाश शुरु कर दी है।
महावीर चौक निवासी सतीश मलिक राष्ट्रीय टीवी चैनल के स्थानीय संवाददाता है। बुधवार रात वह अपने परिवार के साथ मकान में सोए हुए थे। रात्रि में एक चोर दीवार फांदकर मकान में घुस गया। चोर ने दूसरे कमरे में रखी अलमारी का ताला तोडकर उसमे रखा लाइसेंसी रिवाल्वर व 30 हजार की नगदी चोरी कर ली। सुबह परिवार के लोगों को चोरी की जानकारी हुई तो मामले की सूचना थाना सिविल लाइन पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को चैक किया तो चोर सीसीटीवी में दिखाई दिए। इसके बाद पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुुरु कर दी है।
