उत्तर प्रदेश

बुलडोजर लेकर पहुंची प्राधिकरण टीम को पब्लिक ने दौड़ाया

  मुजफ्फरनगर के बामनहेडी में बुलडोजर लेकर अवैध प्लाटिंग ध्वस्त करने पहुंची थी टीम, तहसीलदार ने लोगों को किया समझाने का प्रयास

LP Live, Muzaffarnagar:  मुजफ्फरनगर  विकास प्राधिकरण के अधिकारियों, इंजीनियरों और कर्मचारियों काे बामनहेड़ी में पब्लिक के लोगों ने दौड़ा दिया। दरअसल प्राधिकरण की टीम बुलडोजर लेकर बामनहेडी में करीब 10 बीघा जमीन पर हुई प्लाटिंग को ध्वस्त करने पहुंची थी। प्राधिकरण अधिकारियों ने वहां प्लाटिंग करने वालों पर कार्रवाई के लिए बुलडोजर चलाने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान वहां कालोनी के लोगों ने देर से कार्रवाई को लेकर विरोध कर दिया। हालाकि बाद में तहसीलदार ने लोगों को समझाया और कुछ भू माफियों के प्लाट पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई के लिए औपचारिकताएं की।

  मुजफ्फरनगर में अवैध प्लाटिंग का धंधा जोरों पर चल रहा है। इसके चलते जमीन और प्लाट के नाम भी आसमान छू रहे हैं। इसी कड़ी में आधी अधूरी तैयारी के लिए मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण नई मंडी पुलिस टीम के साथ बामनहेडी में करीब 10 बीघा भूमि पर हुई अवैध प्लाटिंग को धवस्त करने पहुंच गई, लेकिन टीम को यह ज्ञात नहीं रहा है कि वहां कई प्लाट सेल कर मकान भी बनवा दिए गए है। टीम बुधवार को जब रामपुर तिराहे के पास सुंदर नगर मोहल्ले के नजदीक एक निर्माणाधीन कालोनी पर कई बुलडोजर के साथ ध्वस्तीकरण के लिए पहुंची और कई प्लॉट की नींव को ध्वस्त किया तो आसपास के लोग एकत्रित हो गए। एमडीए की टीम का वहां पब्लिक ने जमकर विरोध किया। विरोध इतना बढ़ गया कि टीम को उल्टे पांव कालोनी से भागना पड़ा। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों और विकास प्राधिकरण की टीम को वहां से वापस लौटना पड़ा। कालोनी के लोगों ने बताया कि सदर तहसीलदार और एमडीए की टीम कई बुलडोजर के साथ यहां आई और आते ही बुलडोजर चलाना शुरु कर दिया। इसके लिए ना किसी को कुछ बताया, ना ही किसी को नोटिस दिया, जब हमने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने हमें जेल भेजने की धमकी दी गई। हमने यहां 10-12 साल पहले प्लाट ले रखे हैं। उन्होंने हमें बताया कि यहां 143 नहीं हुई, जबकि प्लाट के बैनामे हो रखे है। बैंक से लोन भी ले रखे हैं, जब यह जमीन अवैध है तो लोन कैसे मिल रहे हैं। उधर मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव आदित्य प्रजापति ने प्रेस में बयान जारी कर बताया कि उक्त अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई के लिए नोटिस जारी है।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button