स्कूल की व्यवस्था देखने अचानक पहुंचे प्रभारी मंत्री, बच्चों से पूछे सवाल
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर जिले के प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर ने शहर के महावीर चौक स्थित आदर्श विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की सहायक अध्यापिका मधु रानी से विद्यालय की व्यवस्था की बारे में बात की। निरीक्षण के दौरान ही उन्होंन कुछ छात्र-छात्राओं से वार्ता कर उन्हें भविष्य के टिप्स दिए। उन्होंने बच्चों से शिक्षकों के व्यवहार और कार्यप्रणाली के बारे में जानने का प्रयास किया। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने कक्षा चार में पढ़ रहे बच्चों से बात की। बच्चों से पूछा कि वह क्या टापिक पढ़ रहे हैं। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कक्षा चार की छात्रा परी से सवाल किया कि वह बड़े होकर क्या बनना चाहती है तो परी ने उत्तर दिया की वह आर्टिस्ट बनना चाहती है, क्योंकि उन्हें ड्राइंग करना पंसद है। इस अवसर पर छात्रों को कहा, कि नौकरी से ज्याद खुद की कला का चमकाना सीखे, ताकि वह खुद का काम खड़ा कर सकें और अधिक से अधिक लोगों को नौकरी देने लायक बने। विद्यालय में सुविधाएं बढ़ाने के लिए प्रभारी प्रधानाध्यापक मधु रानी ने झूले और प्रोजेक्टर लगवाने की मांग की, ताकि बच्चों को वीडियो से पढ़ाई कराई जा सके। मंत्री ने बच्चों की सुविधाओं के लिए जल्द प्रोजेक्टर लगवाने का आश्वसन दिया। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों की सराहना भी की। इस दौरान सीडीओ संदीप भागिया, बीएसए शुभम शुक्ला भी मौजूद रहे।