एक हीस्कूल में डाक्टर को 14 विद्यार्थियों की आंखे मिली कमजोर
मुजफ्फरनगर के पूर्वी पाठशाला में 14 विद्यार्थियों की आखें मिली कमजोर


LP Live, Muzaffarnagar: शहर के सभी परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं की आंखों के परीक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग कैंप लगाकर आंखों की जांच कर रहा है। गुरुवार को शहर के पूर्वी पाठशाला में पुरकाजी सीएचसी पर तैनात नेत्र रोग विशेषज्ञ ने पहुंचकर छात्रों की आंखों की जांच की, जिसमें 14 बच्चों की आखें कमजोर मिली, जिन्हें चश्मा लगाने के लिए परामर्श दिया गया।
झांसी की रानी के निकट पूर्वी पाठशाला में गुरुवार को नेत्र जांच शिविर लगा। स्वास्थ्य विभाग में तैनात नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. हिंमाशु जौहरी ने करीब 40 छात्र-छात्राओं की आंखों की जांच की। इस जांच के बाद 14 ऐसे छात्र-छात्राएं चिन्हित किए गए हैं, जिनकी आंखे कमजोर मिली है। डा. हिमांशु ने बताया कि 14 छात्रों की आंखे कमजोर मिलने पर उन्हें चश्मा लगाकर पढ़ाई करने की सलाह दी गई है, जिनका चश्मा भी स्वास्थ्य विभाग से निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान छात्र-छात्राओं को हरी सब्जियां खाने की सलाह दी गई। पूर्वी पाठशाला की इंचार्ज अध्यापिका हिमानी जौहरी ने बताया कि नेत्र जांच परीक्षण में कबीर, बिलबुल, गुंजन, जुबैर, आलिया, राधिका, जोया, अमन, नव्या, कबीर, साइमा, रिहान, सोनू और मौ.जैया की आंखों में कमजोरी मिली है, जिन्हें पढ़ाई के समय चश्मा लगाकर पढ़ाने के लिए चश्मा मिलेगा। चिकित्सक ने बताया कि चश्मा लगाकर पढ़ाई करने और पोष्टिक भोजन करने से बच्चों की आंखे सामान्य भी हो जाएगी।
