बोर्ड परीक्षा के छात्रों की संकाए फोन पर दूर करेंगे शिक्षक, बनाए गए विषय विशेषज्ञ


LP Live, Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज की बोर्ड परीक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए विभाग ने तनावमुक्त माहौल बनाने का प्रयास किया है। डीआईओएस विभाग ने विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों की सूची तैयार कर हेल्प डेस्क बनाई है। यह विषय विशेषज्ञ विद्यार्थियों को पढ़ाई के दौरान आने वाली संकाओं का फोन पर ही समाधान करेंगे। इसके लिए समय सीमा का निर्धारण किया गया है।
24 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं शुरू, 10 विशेषज्ञ हुए तैनात
जनपद में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से शुरु हो रही है। इसको लेकर विभाग ने छात्र-छात्राओं की मदद के लिए विषय विशेषज्ञ नियुक्त किए हैं। प्रतिएक विषय के लिए एक-एक विशेषज्ञ नियुक्त हुआ है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 10 विषय विशेषज्ञों की सूची तैयार कर ली गई है। छात्र-छात्राओं को उनका फोन नंबर जारी कर दिया जाएगा। किसी भी प्रश्न को हल करने में अगर छात्र-छात्रा को दिक्कत होती है, तो वह विषय विशेषज्ञ से फोन पर वार्ता कर उसका हल निकाल सकता है। उन्होंने बताया कि अंग्रेजी, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, भूगोल सहित अन्य विषयों के लिए विशेषज्ञों की नियुक्ति की है। इनके नंबर भी छात्रों को दिए जाएंगे। परीक्षार्थी सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक इन विषय विशेषज्ञों से मदद लेकर अपनी परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप देंगे। यह व्यवस्था छात्र-छात्राओं के लिए तनाव मुक्त परीक्षा देने के लिए की गई है।

इन विषयों के लिए यह बनाए विषय विशेषज्ञ
डीआईओएस राजेश श्रीवास ने बताया कि भौतिक विज्ञान के लिए एसडी इंटर कालेज मीरापुर के प्रधानाचार्य डा. विकास कुमार, मनोविज्ञान विषय के लिए जीआइसी नावला की प्रधानाचार्या अनुराधा पंवार, रसायन विज्ञान के लिए जीआईसी मुजफ्फरनगर के प्रवक्ता डा. सोहन पाल, जीव विज्ञान के लिए दीन दयाल उपाध्याय कासमपुर खोला के प्रवक्ता मोहत कुमार, अंग्रेजी के लिए प्रवक्ता सुचित्रा सैनी, गणित के लिए प्रवक्ता प्रवीण शर्मा, भूगोल के लिए प्रधानाचार्य डा. सोहनपाल, गृह विज्ञान के लिए प्रधानाचार्चा अनिता चौधरी, वाणिज्य के लिए प्रवक्ता नारायण स्वरूप शर्मा, अर्थशास्त्र के लिए प्रवक्ता रविंद्र कुमार को विषय विशेषज्ञ बनाया गया है।
