Muzaffarnagar: पत्रकारों के होली मिलन समारोह में फूटे हंसी के फव्वारे
प्रकाश मार्केट में पत्रकारों ने मनाई होली, माथे पर लगाया चंदन का तिलक
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में होली उत्सव की धूम मची है। रंग भरे इस पर्व की श्रृंखला में पत्रकारों ने नई परंपरा के तहत प्रकाश मार्केट में मंगलवार को होली मिलन कार्यक्रम मनाया गया। इसमें अबीर, गुलाल लगाने के साथ ही होली के गीत और चुटकुलों से हास्य रस की गंगा बही। इसके बाद सभी ने चाट और गुजिया का लुत्फ लिया।
कार्यक्रम में सभी पत्रकारों को चंदन का तिलक लगाया गया। एक दूसरे को गले लगाकर पर्व की बधाई दी। होली पर्व को लेकर सभी ने अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में हास्य तो कभी श्रृंगार रस का तड़का लगा। मुहावरे और कहावतों के माध्यम से प्रसन्न रहने का संदेश दिया। वहीं लोकगीत के माध्यम से प्राचीन परंपरा की अनोखी छटा बिखेरी। सभी ने एक स्वर में पत्रकारिता के मापदंडों को और ऊंचा उठाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ पत्रकार सलेक पाल ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार रणवीर सैनी ने किया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार हिन्दुस्तान के पूर्व ब्यूरो प्रमुख अरविंद भारद्वाज, दैनिक जागरण के ब्यूरो प्रमुख लोकेश पंड़ित, भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य एंव मुजफ्फरनगर बुलेटिन के सम्पादक अंकुर दुआ, वरिष्ठ पत्रकार ऋषिराज राही, शाह टाइम्स से शरद गोयल, वशिष्ठ भारद्वाज, संजीव कुमार, राकेश शर्मा, विनोद पराशर, मुकेश त्यागी, भूषण पाल, संजीव तोमर, संदीप चौधरी, तरूण पाल, मनीष कंसल, पंकज एरन, दिलशाद मलिक, नासिर, संदीप, कृष्णकांत, राजू, प्रवेश मालिक, धर्मेंद्र कुमार, श्यामा चरण पंवार सहित आदि मौजूद रहे।