स्कूल में शिक्षकों ने गुड़गुडाया हुक्का, डीएम ने बैठाई जांच


LP Live, Muzaffarnagar: मुज़फ्फरनगर के चरथावल क्षेत्र स्थित एक कालेज प्रांगण में हुक्का पीते हुए अध्यापकों का वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो में शिक्षक स्पष्ट रूप से धूम्रपान को बढ़ावा देना प्रदर्शित हो रहे है। डीएम के निर्देश पर प्रबंध कमेटी द्वारा अध्यापकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

शुक्रवार को सोशल मीडिया पर चरथावल कस्बे के एक इंटर कॉलेज प्रांगण में हुक्का गुड़गुड़ाते हुए अध्यापकों का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। इसको लेकर ग्रामीण क्षेत्र के अभिभावकों में रोष फैल गया है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रबंध कमेटी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। वहीं कालेज प्रबंधक ने जांच कमेटी बनाकर एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट देने का समय देते हुए अध्यापकों सहित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। यह मामला ग्रामीण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।
डीआईओएस राजेश श्रीवास ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रबंध कमेटी को जांच कर कार्यवाही करने को कहा गया है। धूम्रपान को बढ़ावा देने के कृत्य के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
