उत्तर प्रदेशशिक्षा
एमजी पब्लिक स्कूल में शिक्षकों ने की लोहड़ी की परिक्रमा
प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने लोहड़ी पर्व के महत्व को सभी को बताया।
LP Live, Desk: एमजी पब्लिक स्कूल प्रांगण में लोहड़ी के पर्व पर लोहड़ी जलाकर परिक्रमा की गई। इस दौरान एक दूसरे को भारतीय संस्कृति की रंग-बिरंगी परम्परा को दर्शाने वाले लोहड़ी पर्व बधाई देते हुए प्रसाद के रूप में मूंगफली, रेवड़ियां तथा पापकार्न आदि वितरित कर जमकर आनंद लिया। शिक्षकों ने लोहड़ी के गीत गाकर नृत्य भी किया। सभी ने मूंगफली, रेवड़ी की लोहड़ी में आहुति दी। प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने लोहड़ी पर्व के महत्व को सभी को बताया। उन्होंने बताया कि पारंपरिक तौर पर लोहड़ी फसल की बुआई और कटाई से जुड़ा उत्तर भारत का एक विशेष त्यौहार है। उन्होंने सभी से मिल जुलकर ही सभी पर्व और त्यौहार मनाने की अपील की और मूंगफली, रेवडी का प्रसाद वितरित किया गया।
—