शिक्षकों ने फिर शुरु किया ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध
LP Live, Muzaffarnagar: परिषदीय शिक्षकों के लिए जुलाई से अनिवार्य हो गई आनलाइन उपस्थिति का विरोध फिर शुरू हो गया। मुज़फ्फरनगर के विभिन्न शिक्षक संगठन के पदाधिकारी संयुक्त रूप से बीएसए कार्यालय पर पहुंचकर धरने पर बैठ गए। उन्होंने बीएसए को ज्ञापन देकर विभिन्न परेशानियों से अवगत कराया।
ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद परिषदीय विद्यालय खुल गए। जनपद के शिक्षकों को आनलाइन टेबलेट पर उपस्थिति दर्ज करने के आदेश हो गए है। आनलाइन उपस्थिति के विरोध में विभिन्न समस्याएं लेकर शिक्षक बीएसए कार्यालय पहुंच गए। महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष वंदना बालियान, राजश्री, रूचि गर्ग, मीरा शर्मा, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव बालियान, राजन शर्मा, उर्दू एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश शिक्षा मित्र आदर्श वेलफेयर शिक्षामित्र संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, टीएससीटी फेलवेयर संघ, यूनाइटिड शिक्षक महासंघ जुडे सैंकड़ों शिक्षकों ने एक घंटे से अधिक धरना दिया। इस दौरान विभिन्न संगठनों के पदाधिरियों ने समस्याएं उठाई। वंदना बालियान ने कहा कि सरकार ने निश्चित अवधि में आनलाइन हाजरी का नियम शिक्षकों के लिए लागू कर दिया है, लेकिन शिक्षक विद्यालय पहुंचते हुए रास्ते में बारिश, आंधी, कोहरा, जाम, कांवड यात्रा से देर हो सकता है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित विद्यालयों में टेबलेट का सुरक्षित रखना भी चुनौती है। इसके बाद बीएसए शुभम शुक्ला को शिक्षकों ने ज्ञापन दिया। बीएसए ने ज्ञापन शासन में भेजने का आश्वासन दिया। धरने पर मीरा शर्मा, फारूख हसन, संजीव बालियान, अनिता वर्मा, रीना सिंह, कविता, संजीव चौधरी आदि शिक्षक मौजूद रहे।