शिक्षक MLC बोले, विधान परिषद में बुलंद करेंगे शिक्षकों की आवाज
LP Live, Muzaffarnagar: डीएवी इंटर कालेज परिसर में मंगलवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान जनपदीय शैक्षिक सम्मेलन एवं शैक्षिक विचार गोष्ठी हुई। इसमें पुरानी पेंशन बाहली सहित विभिन्न मुद्दों पर वक्ताओं ने विचार रखे। शिक्षक एमएलसी ने विधान परिषद में शिक्षकों की आवाज बुलंद करने का वादा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डा. अमित कुमार जैन व संचालन जिला मंत्री अरूण कुमार ने किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती वंदना व झंडा गान के साथ हुआ। मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार त्रिपाठी, व शिक्षक एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी, हेम सिंह पुंडीर ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलन कर किया। इस दौरान सुरेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि चयन बोर्ड पुरानी धाराओं को पुनः बहाल कराने के लिए हम काम करेंगे। शिक्षक एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कहा कि जब-जब भी शिक्षकों के मान सम्मान और स्वाभिमान पर कोई कुठाराघात सरकार द्वारा करने की कोशिश की गई। उसके विरूद्ध हमने विधान परिषद में मुद्दा उठाया। वर्तमान में धारा 21 के बारे में विधान परिषद में जोरदार तरीके से शिक्षकों की आवाज को बुलंद किया, जिस पर वर्तमान माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने कई धारा बहाल किए। सभी ने कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ अपने पूर्व में किए वादों को धरातल पर पूरा करने का काम करेंगे। प्रांतीय संरक्षक डा. प्रमोद कुमार मिश्रा ने सभी को साथ खड़े रहने का आह्वान किया। इस दौरान महेश चंद शर्मा, रमेश चंद शर्मा, सुशील पुंडीर, इंद्रासन सिंह, संजय कुमार मोघा आदि ने भी विचार रखे और पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष करने की अपील की। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा, सारिका जैन, डा. राजेश कुमारी, जितेंन्द्र कुमार वर्मा, संजय कुमार मोघा, विजेंद्र बहादुर, नमन जैन, तेज प्रताप बाजपेई, हाकम सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, राजकुमार, नीरज जैन, मोहिब हसन, राजेश कुमार आवेश कुमार, नरेन्द्र कुमार, देवेश त्यागी आदि का सहयोग रहा।