भाकियू अटल ने राकेश टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं पर लगाए आरोप


LP Live, Muzaffarnagar: भाकियू अटल के प्रदेश अध्यक्ष अमित सिंह का आरोप है कि जब से उन्होंने भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के खिलाफ बयान दिया है, तब से उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। उन्होंने मारपीट करने के प्रयास का आरोप भी टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं पर लगाए। मांग करी कि इस मामले में पुलिस जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजे।
भाकियू अटल के प्रदेश अध्यक्ष अमित सिंह ने रविवार को मुजफ्फरनगर के मेरठ रोड स्थित मिर्च मसाला रेस्टोरेंट में पत्रकारों से वार्ता की, जिसमें उन्होंने कहा कि बंग्लादेश प्रकरण को लेकर भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने देश विरोधी बयान दिया था, जिसके खिलाफ तीन दिन पूर्व कलक्ट्रेट पहुंचकर भाकियू प्रवक्ता के खिलाफ उन्होंने मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रशासन को मांग पत्र दिया था। आरोप लगाया कि इसी दिन से उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही है। भाकियू अटल के पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष के प्रतिष्ठान पर पांच लोगों ने जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने मारपीट का प्रयास भी किया, जिसके चलते नई मंडी थाने अज्ञात में 31 अगस्त की रात पांच भाकियू कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस-प्रशासन से मांग है कि आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए। साथ ही भाकियू अटल के पदाधिकारियों को सुरक्षा दी जाए।
