चार केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में होगी बीएड प्रवेश परीक्षा


LP Live, Muzaffarnagar: बीएड प्रवेश परीक्षा एक जून को जनपद में चार केंद्रों पर होगी। इसके लिए चारों केंद्रों पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। दो पालियों में होने वाली परीक्षा में 1989 अभ्यर्थी भाग लेंगे। परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए पुलिस बल भी केंद्रों पर तैनात रहेगा।

जिला पंचायत सभागार में बीएड प्रवेश प्ररीक्षा 2025 को लेकर अधिकारियों व परीक्षा केंद्र प्रभारियों की बैठक हुई। सिटी मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर व एसपी सिटी सत्यनाराण प्रजापत ने बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर केंद्र प्रभारियों को सुरक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश दिए। परीक्षा की नोडल अधिकारी जैन कन्या पीजी कालेज की प्राचार्य डा. सीमा जैन ने बताया कि एक जून को चार केंद्रों पर परीक्षा होगी। जैन कन्या पीजी कालेज, डीएवी पीजी कालेज, एसडी डिग्री कालेज और चौधरी छोटूराम पीजी कालेज में दो पालियों में परीक्षा होगी। पहली पाली सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी। सिटी मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर ने बताया कि चारों केंद्रों पर 1980 अभ्यर्थी सम्मलित होंगे। बैठक मे एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने कहा कि बीएड प्रवेश परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने को लेकर पुलिस द्वारा परीक्षा केन्द्र एवं उसके आसपास पुलिस बल तैनात रहेगा। प्रशासन ने परीक्षा को निष्पक्ष और नकलविहीन बनाने के लिए कड़े प्रबंध किए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही पर्यवेक्षक और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी। केंद्र व्यवस्थापकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी स्थिति में परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग नहीं होना चाहिए।
