यूपी विधानसभा: हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
सदन में हंगामे के बीच ही पारित हुआ अनुपूरक बजट


LP Live, Lucknow: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दौरान समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने गृहमंत्री अमित शाह के संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर पर दिए गए बयान पर जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही में आई बाधाओं के कारण विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया।
उत्तर प्रदेश विधानसभा में गुरुवार को शुरू हुई तो सदन में समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने गृहमंत्री अमित शाह के संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर पर दिए गए बयान पर जमकर हंगामा कया, जो डॉ. अंबेडकर की फोटो लेकर सदन में नारेबाजी करने लगे। सदन की कार्यवाही के दौरान जमकर हंगामे के बीच ही अनुपूरक बजट पास कर दिया गया और इसके बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सपा सांसदों से कई बार शांत रहकर चर्चा में शामिल होने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं माने, तो उन्हें सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा।
विपक्ष सदन में चर्चा नहीं चाहते
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि यह लोग मन बनाकर आए हैं कि आज सदन नहीं चलने देंगे। सदन में चर्चा नहीं करेंगे। हंगामा करेंगे। वित्त मंत्री ने अनुपूरक बजट मंजूर करने का प्रस्ताव पेश किया। हंगामे के बीच ही अनुपूरक बजट बिना चर्चा के पारित हुआ और विधानसभा अध्यक्ष ने सर्व सम्मति के बजट पारित करने की घोषणा की। विधानसभा अध्यक्ष ने सपा विधायकों के हंगामे के बीच कहा कि कुंभ विपक्ष का एजेंडा नहीं है। इसलिए वह चर्चा नहीं करना चाहता है। लेकिन अनुपूरक बजट पर चर्चा करें। मेरा काम है कि अनुपूरक बजट पर चर्चा हो। सुरेश खन्ना ने कहा की कुंभ पर चर्चा से भागना संस्कृति और सनातनी लोगों का अपमान है। विपक्ष ने कहा था कि कुंभ पर चर्चा कराई जाए। कुंभ में 40 करोड़ लोग आएंगे। ऐसा आयोजन पूरी दुनिया में कहीं नहीं होता है।
अतुल प्रधान धरने पर बैठे
सत्र के दौरान एक दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष महाना से बहस के बाद निष्कासित किए गए सपा विधायक अतुल प्रधान हजरतगंज में बाबा साहब की प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठ गए हैं। अतुल प्रधान को बुधवार को विधानसभा के पूरे सत्र से निष्कासित किया गया था।
