राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुई खो-खो प्रतियोगिता, सरस्वती क्लब विजेता

LP Live, Muzaffarnagar: चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में बुधवार को जिला स्तरीय सब जूनियर बालिका खो-खो प्रतियोगिता हुई। इसके फाइनल में सरस्वती क्लब की टीम ने गोल्डन पब्लिक स्कूल की टीम को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया।
उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के आदेश पर हाकी खिलाड़ी स्व. मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाने के लिए खेल प्रतियोगिता चल रही है। इस कड़ी में बुधवार को चौधरी चरण सिंह स्पोटर्स स्टेडियम में जिला स्तरीय सबजूनियर बालिका खो-खो प्रतियोगिता हुई। सब जूनियर बालिका खो-खो का प्रथम मैच सरस्वती क्लब और भगत सिंह अकेडमी के बीच खेला गया। इसमें सरस्वती क्लब 18-0 से विजयी रहा। द्वितीय मैच एम खो-खो टीम ने 8-0 से जीती। तीसरा मैच गोल्डन पब्लिक स्कूल की टीम ने 13-07 से जीता। चौथा मैच राजवंश की टीम ने 10-0 से जीता। सेफीफाइनल का पहला मैच सरस्वती क्लब की टीम ने 8-1 से जीता। द्वितीय मैच गोल्ड पब्लिक स्कूल की टीम ने 8-7 से जीता। इसके बाद फाइनल मुकाबला सरस्वती क्लब और गोल्डन पब्लिक स्कूल के बीच हुआ, जिसमें सरस्वती क्लब की टीम 6-3 से विजेता बनी। विजेता टीम के खिलाड़ियों को अर्थ एवं संख्या अधिकारी ज्योति प्रजापति, जिला उप क्रीडा अधिकारी भूपेंद्र सिंह आदि ने पुरस्कृत किया।
