दिल्ली- देहरादून हाईवे पर हादसा, तीन की मौत


LP Live, Muzaffarnagar: दिल्ली-देहरादून हाईवे पर सोमवार को ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मार दी। दुर्घटना में ट्रैक्टर-ट्राली सवार तीन कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। घायलों को मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज समेत जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर-ट्राली को थाने में खड़ा कराया है।
सोमवार करीब साढ़े पांच बजे गाजियाबाद के निवाड़ी निवासी रोहित कुमार पुत्र बाबू अपने साथियों अजय पुत्र सुुंदर, विकास पुत्र लोकेश निवासी पमनावली, खतौली, अनमोल निवासी लालकुर्ती, हैप्पी पुत्र अशोक कुमार निवासी लालकुर्ती, चिराग पुत्र सुरेशचंद निवासी लालकुर्ती, माणिक पुत्र बिजेंद्र निवासी साकेत, आकाश पुत्र पलराम निवासी कसौड़ा, लालकुर्ती, जावेद पुत्र समीम निवासी लालकुर्ती, राजन पुत्र अशोक निवासी लालपुर, खरखौदा, राहुल पुत्र सुखबीर निवासी मोदीपुरम, मेरठ, विशाल पुत्र रविंद्र, सचिन पुत्र मुकेश निवासी मोदीनगर गाजियाबाद तथा सलमान पुत्र तासीन निवासी कुटेसरा, चरथावल के साथ मुजफ्फरनगर की तरफ जा रहा था। ट्रैक्टर-ट्राली में डीजे बंधा है। सभी युवकों द्वारा हरिद्वार कांवड़ यात्रा पर जाना बताया जा रहा है। जैसे ही यह मंसूरपुर क्षेत्र में नावला कोठी के निकट पहुंचे तो दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बने कट से ट्रैक्टर-ट्राली को वापस मेरठ की तरफ मोड़ रहे थे। तभी तेज गति से आए ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मार दी। भीषण हादसे में राेहित, अजय और अनमोल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य 12 लोग घायल हो गए। अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध मृतक रोहित के पिता ने तहरीर दी है। पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।
