माउंट लिट्रा जी स्कूल में छात्रों की हुई करियर काउंसलिंग


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के गांधी कालोनी में लिंक रोड़ स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम हुआ। इसमें कक्षा आठवीं से लेकर 12वीं तक छात्र-छात्राओं को करियर चुनने के लिए मार्ग दर्शन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ करियर काउंसलर समृद्धि त्यागी, वैशाली चौधरी ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर समृद्धि त्यागी व वैशाली चौधरी कार्यक्रम के दौरान छात्रों को भविष्य में सही क्षेत्र का चयन करने के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान दी। इस करियर काउंसलिंग कार्यक्रम में कक्षा 8वीं से कक्षा 12वीं तक के छात्रों ने भाग लिया और बेहतर करियर को लेकर सवाल किए, जिनका काउंसलर ने बेहतर जवाब देकर चयन की राह आसान की। समृद्धि त्यागी ने छात्रों को उनकी रुचि के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में सही करियर के चुनाव हेतु महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में समझाया कि स्कूली शिक्षा पूर्ण करने के बाद छात्र किस प्रकार के कोर्स का चयन कर सकते हैं तथा किस क्षेत्र में उनके लिए कितने अवसर उपलब्ध हैं। इस आयोजन में छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय निदेशक चारु भारद्वाज ने संयुक्त निर्देशक सुनंद सिंघल, अनुराधा गुप्ता आदि को सम्मानि किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एडमिनिस्ट्रेटर वरुण भंडारी, पूजा शर्मा आदि का सहयोग रहा।
