एसएफ डीएवी के छात्रों ने जीता स्वर्ण पदक


LP Live, Muzaffarnagar: आवास विकास कालोनी स्थित एसएफ डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स स्टेट लेवल प्रतिभाग में स्वर्ण पदक जीते। इसके साथ ही खिलाड़ियों ने अन्य कई पदक झटक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सभी विजेताओं को विद्यालय में प्रधानाचार्य ने भी सम्मान किया।
डीएवी पब्लिक द्वारा मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें एसएफ डीएवी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर के छात्रों ने वालीबाल व 10 मीटर एयर पिस्टल में प्रतिभाग कर मैडल जीते। वालीबाल अंडर 17 बालक टीम ने चंद्रनगर को 3-0 से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। इसके साथ ही शूटिंग अंडर 14 में टीम ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं अंडर 17 में टीम ने स्वर्ण पदक जीता। इसके साथ ही अर्थव शर्मा व अंतरिक्ष ने सिल्वर पदक, आरव शर्मा व तनीष गौर ने कांस्य पदक जीता। क्रीड़ा शिक्षक चन्द्रशेखर राणा ने बताया कि वालीबाल व शूटिंग के छात्रों का नेशनल लेवल के लिए चयन किया गया है, जिसका आयोजन जनवरी में किया जाएगा । प्रधानाचार्य एके मोहन ने सभी विजेताओं को मनाेबल बढ़ाया। इस दौरान फरहान राणा, समीर, शाहनूर, वंश, काव्य, दिव्यांश, रोहित आदि मौजूद रहे।
