उड़ीसाउत्तर प्रदेशझारखंडदेशबिहारराजनीति

त्योहारी सीजन में चलाई जाएगी 34 विशेष रेलगाड़ियां

उत्तर रेलवे ने 69 ट्रेनों में आतिरिक्त 152 कोच लगाए: शोभन चौधुरी

सुगम रेल यात्रा के लिए विशेष ट्रेनों में होंगे 5980 कोच
LP Live, New Delhi: इस त्यौहारी सीजन के लिए हर साल की तरह उत्तर रेलवे ने त्योहार विशेष ट्रेने चलाने का निर्णय लिया है। इसका मकसद लोग अपने परिवार के साथ पूजा उत्सव मनाने के लिए अपने मूल स्थानों की सुगम यात्रा कर सकें। यात्रियों की सुविधा के लिए इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जा रहे हैं।

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने प्रधान कार्यालय बड़ौदा हाउस, नई दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूजा उत्सव की तैयारियों के लिए रेलवे की तैयारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रेल यात्रियों की सुविधा और यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ की सुगम निकासी हेतु उत्तर रेलवे द्वारा 377 फेरों वाली 34 विशेष रेलगाड़ियाँ चलाई जा रही हैं। इन विशेष ट्रेनों में प्रत्येक श्रेणी के यात्रियों को समायोजित करने के लिए 1326 सामान्य श्रेणी, 3328 शयनयान और 2513 एसी कोच सहित कुल 5980 कोच जोड़े जाएंगे। साथ ही, 69 ट्रेनों में 152 अतिरिक्त डिब्बे लगाकर यात्री वहन क्षमता में वृद्धि की जाएगी। ये विशेष रेलगाड़ियों की सेवाएँ उन लाखों यात्रियों को सेवाएं प्रदान करेंगी जो इस त्योहार के दौरान अपने मूल स्थान की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं।

ऐसे होगा ट्रेनों का परिचालन
उत्तर रेलवे द्वारा इन 377 फेरों वाली 34 विशेष रेलगाड़ियों में से 13 रेलगाड़ियों के साथ 174 फेरे जबकि अन्य रेलवे 203 फेरों वाली 21 विशेष रेलगाड़ियाँ विभिन्न स्थानो के लिए चला रही हैं। दिल्ली, नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल जैसे स्टेशनों से देश भर के प्रमुख गंतव्यों जैसे कि पटना, छपरा, जोगवानी, सहरसा, जयनगर, कटिहार, गुवाहाटी, दरभंगा, गया,गोरखपुर, वाराणसी, बरौनी,रक्सौल, मुजफ्फरपुर, लखनऊ, कोलकाता, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, अमृतसर, सहारनपुर और अंबाला आदि के लिए रेल सेवाएँ चला रही है।

रेलवे स्टेशनों पर व्यवस्था
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि अनारक्षित कोचों में यात्रियों के व्यवस्थित प्रवेश के लिए आरपीएफ कर्मचारियों की देखरेख में टर्मिनल स्टेशनों पर कतार बनाकर भीड़ को नियंत्रित करने के उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त आरपीएफ कर्मी तैनात किए गए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण स्टेशनों पर सहायता बूथ चालू रखे गए हैं, जहाँ यात्रियों की उचित सहायता और मार्गदर्शन के लिए आरपीएफ कर्मि और टीटीई तैनात रहेंगे। यह भी व्यवस्था की गई है कि ऐन वक्त पर ट्रेन के लिए कोई प्लेटफार्म नहीं बदला जाएगा।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button