शुरू हुआ स्वीमिंग पूल, गर्मी से राहत के साथ सीखिए तैराकी
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के चौधरी चरण सिंह स्पोटर्स स्टेडियम में गुरुवार को तरणताल पूल का शुभारंभ हो गया। पहले दिन से ही तैराकी सीखने वालों को पंजीकरण भी शुरू करा दिया गया है।
उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय एवं जिला प्रशासन के निर्देश पर गुरुवार को चौधरी चरण सिंह स्पोटर्स स्टेडियम तरणताल पूल का शुभारंभ उप जिलाधिकारी संजय सिंह ने नारियल फोडकर किया। इस अवसर पर स्टेडियम में बच्चों और प्रशिक्षुओं ने सत्र के पहले दिन तरणताल में मस्ती की। इस दौरान प्रशिक्षुओं के लिए तैराकी सीखने की जानकारी दी गई। जिला क्रीडा अधिकारी लक्ष्यराज त्यागी ने बताया, तरणताल पूल में बालक-बालिका, महिला-पुरूष निर्धारित शुल्क जमा कर तैराकी सीख सकते हैं। उन्होंने बताया, तैरीके के लिए महिला-पुरूषों के अलग-अलग बैच तैयार किए जाएंगे। इस अवसर पर राजेश कुमार, तिलकराम, भावना मलिक, रेनू रानी, किरन गौतम, कार्तिक बालियान आदि मौजूद रहे।