सड़कों पर उतरा पाल समाज, सिपाही के लिए मांगा इंसाफ
LP Live, Muzaffarnagar: यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात रहे अंकित पाल की मौत को लेकर पाल समाज के लोगों ने रविवार को सड़कों पर उतरकर कैंडल मार्च निकाला। समाज के लोगों ने सिपाही अंकित पाल की मौत के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की। मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा गया।
जनपद के गांव भौराखुर्द निवासी अंकित पाल पुत्र सुभाष पाल यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। वर्तमान में वह एटा जिले में तैनात था। अंकित पाल के पिता सुभाष पाल ने बताया कि 20 जनवरी को उनके पास वहां के पुलिस अधिकारियों का फोन आया, जिसमें कहा गया कि आपके बेटे के साथ सड़क दुर्घटना हो गई है, लेकिन वहां अंकित फांसी पर लटका मिला। इसके बाद यह जानकारी जनपद में समाज के लोगों के पास पहुंची, जिसके बाद अभिषेक पाल, शिवकुमार धनगर, अरविंद धनगर सहित सैंकड़ों लोगों ने अंकित पाल की मौत को संदिग्ध मानते हुए मौत की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई। रविवार को जनकपुरी, इंद्राकालोनी, रामपुरी, आनंदपुरी सहित विभिन्न गांव से पाल समाज के लोग देवी अहिल्याबाई चौक पर एकत्रित हुए। वहां से शिवचौक तक कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान मांग की गई कि सिपाही अंकित पाल की मौत संदिग्ध हुई है। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटे की हत्या हुई है, जिससे पुलिस अधिकारी दबाने का प्रयास कर रहे हैं। मामले की निष्पक्ष जांच के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान पूर्व सभासद अरविंद धनगर, राजीव प्रधान, आशीष धनगर, शिवकुमार धनगर, विजेंद्र पाल, राहुल धनगर, रामपाल धनगर, घसीटू धनगर, राजवीर, जल सिंह, चंद्र, तरुण पाल, रामनिवास पाल, मोनू पाल, शिवम धनगर, सतीश धनगर, शेरपाल धनगर, नीटू हडोली, सतेंद्र, राहुल धनगर, अमित धनगर आदि मौजूद रहे।