वायु सेना दिवस पर छात्रों ने बनाए आकर्षक माडल
LP Live, Muzaffarnagar: पीआर पब्लिक पब्लिक स्कूल में 91वां वायु सेना स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा पांचवी तक के बच्चों ने अपने अपने अध्यापक के साथ मिलकर बहुत ही सुंदर और आकर्षक एयरक्राफ्ट माडल बनाए। कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के लिए वायु सेवा से जुड़ी मोटिवेशनल स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस दौरान किंडर गार्डन के बच्चों को इस वर्ष हमारे देश में आयोजित जी-20 सम्मेलन में भाग लेने वाले देश के बारे में उनके राष्ट्रीय ध्वजों के माध्यम से जानकारी दी गई।
शनिवार को शांतिकुंज हरिद्वार ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन भी किया। परीक्षा में कक्षा 5 से 12 तक के लगभग 108 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रार्थना सभा में अध्यापिका सुगंधा शर्मा ने बच्चों को वायु सेवा दिवस की स्थापना और वायु सेना के उत्कृष्ट कार्यो और देश के प्रति कर्तव्य निष्ठा और देशभक्ति के बारे में बताया। यह दिवस पूरे देश के विभिन्न वायु स्टेशनों पर समान उत्साह और गर्व के साथ मनाया जाता है। कई राज्यों के सभी वायु सेना स्टेशन अपने संबंधित हवाई अड्डों पर परेड करेंगे। स्कूल प्रधानाचार्या मानसी सिंघल ने सभी को वायु सेना दिवस पर भारतीय वायुसेना के नायकों की कहानियां सुनाई। कार्यक्रम का सफल बनाने में एक्टिविटी इंचार्ज राखी पाल और बीना वत्स, प्रवीण कुमार, निशु, रीना आदि का सहयोग रहा।