
LP Live, Muzaffarnagar: मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने की प्रेरणादायक पहल के तहत पी.आर. पब्लिक स्कूल की छात्रा आकृति बंसल एक दिन के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी बनीं।


रेणु श्रीवास्तव (जिला पंचायत राज अधिकारी) ने आकृति का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। आकृति ने विकास भवन स्थित कार्यालय में जनसुनवाई की और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। आकृति ने पंचायती राज विभाग की समीक्षा करते हुए पारदर्शिता और विकास कार्यों में तेजी लाने की बात कही। उन्होंने लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने और ग्राम पंचायतों में सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुँचाने की प्राथमिकता जताई। इस दौरान धर्मेंद्र कुमार (एडीपीआरओ) व विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post Views: 209












Total views : 114512