जोनल स्वीमिंग प्रतियोगिता का विजेता बना स्टेप बाय स्टेप स्कूल
विजेता खिलाड़ियों के सम्मान समाराेह के साथ प्रतियोगिता का हुआ समापन


LP Live, Muzaffarnagar: एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल के तत्वावधान में चल रही तैराकी प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। इस अवसर पर डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी व एसएसपी संजीव सुमन ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में ओवर आल चैंपियनशिप स्टेप बाय स्टेप स्कूल नोएडा के नाम रही।

एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल में 18 से 21 अक्टूबर तक चली जोनल स्वीमिंग प्रतियोगिता का शनिवार की शाम समापन हुआ। समापन कार्यक्रम का शुभारंभ आइएएस सुरेंद्र सिंह, डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी, एसएसपी संजीव सुमन, सीबीएसई के ज्वाइंट डायरेक्टर आरपी सिंह, समाजसेवी सतीश गोयल, विद्यालय सचिव वैभव गोयल, प्रधानाचार्या डा. मृणालिनी अनंत आदि ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख द्वीप प्रज्जवलन से किया। इस मौके पर प्रतियोगिता के बालिका वर्ग से अंडर-14 में शाल्या, अंडर-17 शुभि गुप्ता, अंडर-19 में इशिता सिंह और त्रिष्णा अभय विजेता रहे। बालिक वर्ग में अंडर-11 में यशवर्धन सिंह चौहान और अदित, अंडर-14 में शिवांश मिश्रा, अंडर-17 शितिज गोयल, ह्दय चिकारा और वेदाशं चंद्रा, अंडर-19 उदय तुलसियान विजेता रहे। इसमें बालिका-बालिका वर्ग में ओवर आल बेस्ट तैराक ताज एक्सप्रेस-वे स्थित स्टेप बाय स्टेप स्कूल रहा। ओवर आल विजेता भी स्टेप बाय स्टेप स्कूल बना। अतिथियों ने सभी विजेता खिलाडियों को मेडल देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता का सफल बनाने में विद्यालय के स्टाफ का योगदान रहा।
