वोट मांगने कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष के घर पहुंची सपा प्रत्याशी, फोटो से बवाल
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बदनाम करने पर मानहानि करने का कर दिया दावा
LP Live, Muzaffarnagar: निकाय चुनाव के दौरान चल रहे प्रचार में एक फोटो ने कांग्रेस पार्टी के अंदर विवाद खड़ा कर दिया। मुजफ्फरनगर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा के घर प्रचार करते हुए पहुंची सपा नेता राकेश शर्मा की पत्नी के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद देने का फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। इस फोटो पर जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा से हाइकमान ने स्पष्टीकरण मांग लिया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने सपा प्रत्याशी पर खुद के स्वार्थ के लिए उन्हें बदनाम करने को फोटो वायरल करने का आरोप लगाया। राकेश शर्मा और उनकी पत्नी पर मानहानि का वाद दायर करने का दावा किया है। एक पत्र भी कांग्रेस हाइकमान को स्पष्टीकरण के रूप में भेजा गया है।
नगर निकाय चुनाव के दौरान प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं। ऐसे में प्रचार के दौरान प्रत्याशी सोशल मीडिया का भी सहारा लेने में लगे हैं। इसी कड़ी में सपा प्रत्याशी लवली शर्मा साकेत कालोनी में प्रचार करते हुए वहां स्थित कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा के घर पहुंच गई। इस दौरान सुबोध शर्मा ने लवली शर्मा के सिर पर हाथ रख दिया, जिसका फोटो भी उनकी टीम ने ले लिया। यह फोटो राकेश शर्मा ने फेसबुक पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद कांग्रेस में विरोध शुरू हुआ। मामला हाइकमान तक पहुंचा तो जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा से स्पष्टीकरण मांगा गया। उन्होंने कांग्रेस के लेटर पर एक स्पष्टीकरण जारी किया है, जिसमें लिखा गया है कि प्रचार के दौरान लवली शर्मा कार्यकर्ताओं के साथ उनके आवास पर पहुंची। लवली शर्मा ने उनके पैर छूए, जिस नाते उम्र में काफी बड़ा होने के कारण देश की सभ्यता और संस्कृति को ध्यान में रखते हुए उन्हें सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद देना पड़ा। उनका कहना है कि इस फोटो को सपा प्रत्याशी ने राजनीतिक षडयंत्र रचने की नीयत से सोशल मीडिया पर वायरल किया है। उन्होंने दावा किया कि उनकी छवि खराब करने के लिए वायरल किए गए फोटो को लेकर वह सपा प्रत्याशी पर मानहानि का वाद दायर करेंगे। सुबोध शर्मा का कहना है कि वह कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही है और मुजफ्फरनगर नगर पालिका सीट से कांग्रेस की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार बिलकिश चौधरी के साथ है।