

LP Live, Panipat: यूपी के मुजफ्फरनगर, बागपत व शामली जिले से हरियाणा आई कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत पानीपत में आयोजित एक जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हरियाणा ‘बेरोजगारी का चैम्यिपन’ बन गया है और इस प्रदेश में युवाशक्ति जाया हो रही है।
उन्होंने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पूरे देश को जोड़ रही है और करोड़ों लोग अब ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ खोल रहे हैं। राहुल गांधी ने दावा किया कि आज दो हिंदुस्तान बन गए हैं। एक हिंदुस्तान किसान, मजदूर, छोटे दुकानदारों और बेरोजगार युवाओं का है, जिसमें करोड़ों लोग रहते हैं। वहीं दूसरा हिंदुस्तान 200-300 लोगों का है, जिनके पास पूरा का पूरा धन है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने नोटबंदी की और गलत जीएसटी को लागू किया। सरकार के पास कोई नीतियां नहीं थी, बल्कि इन दो हथियारों ने छोटे और मझोले व्यापारियों की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी। राहुल गांधी ने हरियाणा में बेरोजगारी की स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि आज 21वीं सदी में हरियाणा बेरोजगारी का चैम्पियन है। आज बेरोजगारी 38 प्रतिशत है। उन्होंने सेना में अल्पकालिक भर्ती की ‘अग्निपथ’ योजना ऐसे युवाओं को ठग रही है, जो हिंदुस्तान के लाखों युवा सुबह चार बजे उठकर दौड़ लगाते हैं और ये युवा तिरंगा की रक्षा करने का सपना देखते हैं।

अग्निपथ पर उगली आग
उन्होंने कहा कि पहले युवाओं को सेना में भर्ती होने पर उचित प्रशिक्षण और 15 साल की सेवा और सेवानिवृत्ति के बाद यथोचित सुविधा का वादा किया जाता था लेकिन ‘अग्निपथ’ योजना ने इन वादों को तोड़ दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि जब वह यह सब बातें करते हैं तो भाजपा के लोग कहते हैं कि वह सेना के खिलाफ बातें कर रहे हो। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के लोगों ने पूरे देश में डर और नफरत फैलाने का काम किया है। ये सब योजनाएं डर फैलाती हैं। ये पहले डर फैलाते हैं और फिर उसे नफरत में बदल देते हैं। इसलिए नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान सिर्फ वह ही नहीं खोल रहे, बल्कि करोड़ों लोग खोल रहे हैं। कांग्रेस की यह यात्रा भारत को जोड़ने का काम कर रही है।
जम्मू कश्मीर में फहरेगा तिरंगा
जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पानीपत…, हमने इतिहास में पढ़ा है कि पानीपत में हमेशा युद्ध होते रहे और ये भूमि का गुण है कि लड़ाई करना और जीतना, वैसे ही आज भारत जोड़ो की जो लड़ाई है और हमारे नेता राहुल गांधी जो पदयात्रा अब तक तीन हजार किलोमीटर की पूरी की है और आगे अभी तीन-चार सौ किलोमीटर बाकी है वो जल्द से जल्द पूरी होगी और जम्मू-कश्मीर जाकर वहाँ पर तिरंगा झंडा फहराएंगे और उनका ये साहस और उनका ये धैर्य देखकर सबको अचंभा हुआ है। जनसभा में केसी वेणुगोपाल, शक्ति सिंह गोहिल, हरियाणा कांग्रेस के प्रेदशाध्यक्ष उदयभान सिंह, भूतपूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दिग्विजय सिंह, कुमारी सैलजा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा, डीके शिवकुमार, किरण चौधरी आदि नेता भी मंच पर रहे।
