चिल्ड्रन एकेडमी में स्नो फाल दिवस मना, बच्चों के लिए थर्माकाल और रूई से कराई स्नोफाल
LP Live, Muzaffarnagar: चिल्ड्रन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्नो फाल डे मनाया गया। इस दौरान स्नो फाल जैसा वातावरण तैयार कर शिक्षकों न बच्चों को साथ खुशिया बांटी।
विद्यालय की उप प्रधानाचार्या सान्या निगम ने बच्चों को स्नो फाल डे के बारे में बताते हुए कहा कि विश्व हिम दिवस का उद्देश्य परिवारों को अपने बच्चों के साथ स्थायी यादें बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। इसके साथ ही बच्चों को स्नोबोर्डिंग और इग्लू, स्नो मैन, स्नो बाल जैसे शीतकालीन खेलों का अनुभव प्राप्त करने के अवसर प्रदान करना है। किसी भी इंसान के ये सबसे सुनहरे और यादगार पलों में से एक होता है। भारत में स्नोफॉल देखने का सबसे अच्छा समय दिसंबर-जनवरी का ही होता है। उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर से नॉर्थ-ईस्ट तक ऐसी कई जगह हैं, हर साल सर्दियों में खूबसूरत स्नोफॉल का दीदार किया जा सकता है। विद्यालय में बच्चों ने थर्माकोल और कपास से इंडोर इग्लू तथा स्नो मैन बनाया और स्नो(बर्फ ) पर कविता सुनाई। स्नो के साथ अपने अनुभव बताया इस अवसर पर सविता ठाकुर, उर्वशी, रीना, सीमा व सभी शिक्षिकाओं का भी सहयोग रहा ।